Box Office की बड़े बजट की फिल्में जिन्हें कभी नहीं किया गया रिलीज, बजट बना मुख्य वजह?

साल 2024 एक तरीके से हिंदी सिनेमा के लिए एक तरीके से अच्छा साल रहा। इस साल हमें स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 जैसी कुछ बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म मिलीं। वहीं जाते जाते पुष्पा 2 बचा खुचा हिसाब किताब भी चुकता कर गई।

वहीं दूसरी तरफ अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर केवल साफ-सुथरी हिट बनकर रह गईं तो कुछ उसमें भी फेल होती नजर आईं। इस बीच कुछ प्रोजेक्ट्स ऐसे भी हैं जिनकी ओपनिंग भी नहीं हो पाई और यकीन मानिए तो उनका डिब्बा अभी गोल है। आज ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बात करेंगे जोकि रिलीज भी नहीं हो पाईं। कुछ को हरी झंडी मिली भी तो वो ठंडे बस्ते में पड़ी रह गईं।

दु बुल (The Bull)

करण जौहर द्वारा निर्मित इस एक्शन फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। इसका निर्देशन शेरशाह फेम विष्णुवर्धन ने किया था। फिल्म क्यों रिलीज नहीं हो पाई इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन पीपिंग मून की खबर की मानें तो फिल्म का बजट मुख्य कारण था जोकि ओरिजनल एस्टिमेट से ज्यादा हो रहा था।

राक्षस (Rakshas)

हनु-मान फेम डायरेक्टर के प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित, पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस पीरियड फिल्म में रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कथित तौर पर, उनकी अलग-अलग मांगें निर्माताओं के लिए इतनी भारी पड़ गईं कि फिल्म को बंद कर दिया गया।

रेम्बो (Rambo)

रोहित धवन द्वारा निर्देशित सिद्धार्थ आनंद की रेम्बो के रीमेक की घोषणा सात साल पहले की गई थी। हालांकि बजट की कमी और बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ के खराब प्रदर्शन के कारण ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई।

हीरो नंबर 1 (Hero No 1)

इस सूची में टाइगर श्रॉफ की एक और फिल्म है जिसका निर्माण वाशु भगनानी करने वाले थे। जगन शक्ति इसके डायरेक्टर थे। कथित तौर पर फिल्म की शूटिंग दो साल में केवल 10 दिनों के लिए हुई और बाद में टाइगर ने इसकी शूटिंग करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण इसे बंद करना पड़ा।

अश्वत्थामा – द सागा कॉन्टिन्यू (Ashwatthama – The Saga Continues)

शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म की घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी। इसे कन्नड़ फिल्म निर्माता सचिन रवि द्वारा निर्देशित किया जाना था। फिल्म को फंडिंग न मिलने और मुख्य रूप से बड़े मियां छोटे मियां की विफलता के कारण बंद कर दिया गया। निर्माता वाशु भगनानी इसे फंड देने वाले थे।

Related Articles

Back to top button