Real Estate के मास्टरमाइंड हैं ये बॉलीवुड सितारे

फिल्मों में अपनी अदाकारी से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खूब पैसा कमाते हैं। वे एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये वसूलते हैं। फिल्मों के इतर वे ऐड्स से भी पैसा कमाते हैं। कुछ सेलेब्स अपने पैसों को लग्जरी आइटम्स में खर्च करते हैं तो कुछ अपना बिजनेस खड़ा कर लेचे हैं। मगर कुछ सितारे ऐसे हैं, जिनका दिमाग रियल स्टेट (Real Estate) में लगता है।

बी-टाउन के कई फिल्मी सितारे हैं जो अपने पैसे इधर-उधर खर्च करने की बजाय रियल स्टेट मार्केट में लगा देते हैं। साल 2024 में कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम रियल स्टेट में इन्वेस्टमेंट को लेकर चर्चा में रहा। चलिए आपको इस साल टॉप 5 सितारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने करोड़ों रुपये इन्वेस्ट किए हैं।

100 करोड़ रुपये में खेले शहंशाह
2024 में जिस सितारे ने सबसे ज्यादा पैसे रियल स्टेट में लगाए हैं, वो हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)। बच्चन परिवार ने मिलकर 100 करोड़ रुपये रियल स्टेट में लगाए हैं। आपको जानकर स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने 70 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट की है, जबकि अभिषेक बच्चन ने 30 करोड़ रुपये रियल स्टेट मार्केट में लगाए हैं।

शाहिद कपूर ने मारी हाफ सेंचुरी
उड़ता पंजाब एक्टर शाहिद कपूर भी इन्वेस्टमेंट में पीछे नहीं हैं। उन्होंने इसी साल मई में 58 करोड़ रुपये का सी-व्यू अपार्टमेंट खरीदा है। इंडेक्स टैप के मुताबिक, यह अपार्टमेंट वर्ली के ओबरॉय थ्री सिक्स्टी वेस्ट प्रोजेक्ट में मौजूद है।

दीपिका पादुकोण ने भी किया इन्वेस्ट
टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शानदार अदाकारा के अलावा रियल स्टेट में मास्टरमाइंड भी हैं। जैप्की के मुताबिक, इस साल सितंबर महीने में जवान एक्ट्रेस की फर्म केए एंटरप्राइजेज मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में ₹17.8 करोड़ में एक अपार्टमेंट खरीदा था। यह अपार्टमेंट सारा रेशम को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के 15वें फ्लोर पर है।
तृप्ति डिमरी के नाम हुआ बंगला
कला और बुलबुल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की किस्मत एनिमल फिल्म से ऐसी चमकी की कि एक्ट्रेस मालामाल हो गईं। अभिनेत्री ने इसी साल जून में एक बंगला खरीदा है। इंडेक्स टैप के मुताबिक, तृप्ति के दो मंजिला बंगले की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है और यह वेस्ट बांद्रा में कार्टर रोड पर स्थित है।

आमिर खान ने बहाए करोड़ों
2024 में आमिर खान का नाम फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि रियल स्टेट इन्वेस्टमेंट को लेकर चर्चा में रहा। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, अभिनेता ने 9 करोड़ रुपये का बांद्रा के पाली हिल में रेडी टू मूव अपार्टमेंट खरीदा है जो बेला विस्टा अपार्टमेंट्स में मौजूद है।

Related Articles

Back to top button