
बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग ने छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू तो कर दी है, लेकिन बड़े वाहनों का संचालन अभी भी ठप है।लगातार तीन दिनों तक बंद रहने के बाद बुधवार को यमुनोत्री हाईवे को स्यानाचट्टी के पास छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, हनुमानचट्टी, जानकीचट्टी के बीच बनास गांव और फूलचट्टी के पास सड़क धंसने से आवाजाही अभी भी खतरनाक बनी हुई है जिससे लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से हाईवे बंद होने के कारण यमुनोत्री धाम और आसपास के गांवों में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग ने छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू तो कर दी है, लेकिन बड़े वाहनों का संचालन अभी भी ठप है।
नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल ने बताया कि स्यानाचट्टी के पास यमुना नदी और कुपडा खड्ड उफान पर है जिससे नदी पर बने पुलों और अन्य परिसंपत्तियों को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। एनएच बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू करने के लिए प्रयास कर रहा है।