
आज संसद के मानसून सत्र का 13वां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में सरकार कई मुद्दों पर सवालों के जवाब देगी। वहीं दूसरी तरफ संसद परिसर में सपा सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के मुद्दे को उठाया।
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यूपी में कई जगहों पर बाढ़ के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। राज्य सरकार कोई मदद नहीं कर रही है। मुझे नहीं पता कि सरकार वहां कैसे काम कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि ट्रंप की 24 घंटे टैरिफ की धमकी पर कहा कि विदेश नीति ही विदेश चली गई। सरकार को अपने पक्ष में दबाव बनाना चाहिए। अगर सरकार ऐसा करती है, तो उसे लगेगा कि सब उसके साथ खड़े हैं।

राज्यसभा में सत्यपाल मलिक की याद में मौन
संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। पहलगाम आतंकी हमले और इसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की अवधि को छोड़ दिया जाए तो बीते 12 दिनों में संसदीय कार्यवाही का अधिकांश हिस्सा लोकसभा और राज्यसभा में शोरशराबे और विपक्षी दलों के उग्र प्रदर्शन के कारण बाधित हुआ।
13वें दिन की कार्यवाही से पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शिक्षा और परीक्षा के मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने एसएससी फेज 13 परीक्षा में कथित अनियमितताओं और उसके कारण छात्रों पर होने वाले प्रभावों पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में नोटिस दिया है।