
एचवीटी फाउंडेशन ने लद्दाख के 67 से अधिक सरकारी स्कूलों में शिक्षा, करियर काउंसलिंग और मदद के कार्यक्रम चलाकर स्थानीय समुदाय के कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लद्दाख में एचवीटी फाउंडेशन ने अपने काम से लोगों के जीवन में नई उम्मीद जगाई है। भारत के 12 समर्पित स्वयंसेवकों की टीम ने लद्दाख के दूर-दराज इलाकों में जाकर 67 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की मदद की। उन्होंने करियर काउंसलिंग, कहानी सुनाने के सत्र आयोजित किए और धीमे सीखने वाले बच्चों का खास ख्याल रखा।

स्वयंसेवकों ने 50 लाख के जैकेट और हीटर भी बांटे ताकि सर्दियों में लोगों को राहत मिले। इसके अलावा, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया और पगारिया फाउंडेशन की मदद से एक खिलौना पुस्तकालय भी खोला गया। लद्दाख बौद्ध संघ के उपाध्यक्ष कुंजेस डोल्मा ने इस मिशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह पूरी सेवा यात्रा आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर थी, जिसने इस काम को और भी खास बना दिया।