ऋषभ शेट्टी की फ़िल्म कंतारा चैप्टर 1 को मिल गई हीरोइन

ऋषभ शेट्टी (ऋषभ शेट्टी ) की मच अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (कंतारा चैप्टर 1) को लेकर काफी समय से चर्चा तेज है। ऋषभ काफी समय से मूवी की शूटिंग कर रहे हैं अब आखिरकार अभिनेत्री की खोज भी पूरी हो गई है। एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत इस टीम में शामिल हो गई हैं।

शेयर किया एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक

वरमहालक्ष्मी जैसे शुभ पर्व पर, होम्बले फिल्म्स ने रुक्मिणी वसंत के किरदार ‘कनकवती’ का पहला लुक रिलीज कर दर्शकों को खास तोहफा दिया है। इस मौके ने फिल्म की दुनिया में एक नया रोमांच भर दिया है, खासकर उन दर्शकों के लिए जो इस सिनेमाई यूनिवर्स से गहराई से जुड़े हैं।

मेकर्स ने बताया क्या होगा एक्ट्रेस का रोल?
पोस्टर में रुक्मिणी ने हरे और लाल रंग की साड़ी के साथ भारी आभूषण पहने हैं। वह एक महल के अंदर खड़ी होकर मुस्कुरा रही हैं। रुक्मिणी कनकवती की भूमिका निभाएंगी। पोस्टर शेयर करते हुए ऋषभ ने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया,”#कान्ताराचैप्टर1 की दुनिया ‘कनकवती’ के रूप में पेश कर रहे हैं। सिनेमाघरों में #कान्ताराचैप्टर1 2 अक्टूबर को।

ऋषभ शेट्टी होंगे लीड एक्टर
बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 को लिखा और निर्देशित किया ऋषभ शेट्टी ने किया है। एक्टर खुद भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा की प्रीक्वल है, जिसने जड़ें पकड़कर कहानी कहने के अंदाज को नए स्तर पर पहुंचाया है। फिल्म ने दुनियाभर के दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया था। इससे पहले ऋषभ शेट्टी का पहला लुक उनके जन्मदिन पर सामने आया था, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी।

Related Articles

Back to top button