हिमाचल: दिसंबर में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे सीयू के देहरा कैंपस का उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी बंसल ने कहा कि देहरा में सीयू परिसर का निर्माण लगभग 87 फीसदी पूरा हो चुका है। बिजली और पानी की व्यवस्था पूर्ण होते ही दिसंबर या जनवरी में नए परिसर में प्रवेश संभव होगा। नए परिसर का उद्घाटन प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री करेंगे।

कुलपति ने बताया कि इस पहले फेज के निर्माण के साथ ही देहरा परिसर में स्कूल आफ मेडिकल साइंस और इंजीनियरिंग को मंजूरी मिल चुकी है। धीरे-धीरे विश्वविद्यालय का विस्तार होगा और नए स्कूल भी स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय विवि के पास देहरा में काफी जमीन उपलब्ध है, जो भविष्य में विस्तार के लिए इस्तेमाल की जाएगी। एसपी बंसल ने कहा कि देहरा परिसर में बन रहा हिमालयन उद्यान आईएचबीटी पालमपुर की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button