मध्य प्रदेश में ठंड के साथ हल्की बारिश का दौर: आज अलर्ट

मध्यप्रदेश से मानसून आधिकारिक रूप से विदा ले चुका है, लेकिन प्रदेश में बादल अब भी मेहरबान हैं। बंगाल की खाड़ी से आई पूर्वी हवाओं ने प्रदेश में ठंड को कुछ दिन और रोक दिया है, जिससे लोगों को हल्की ठंड के साथ खुशनुमा मौसम का आनंद मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, मालवा-निमाड़, महाकौशल और नर्मदापुरम क्षेत्रों में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है, जिससे किसानों और आमजन दोनों को राहत मिल सकती है। गुरुवार को भोपाल में दिन का तापमान 12 दिनों बाद 32 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि रात का तापमान भी सामान्य से थोड़ा ऊपर बना रहा। छिंदवाड़ा में आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई।

सर्दी की दस्तक दिवाली के बाद

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि ठंड का दूसरा और असली दौर 24 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। दिवाली के बाद प्रदेश में उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं ठंडक बढ़ा देंगी। ऐसे में त्योहार के बाद मौसम और सुहाना हो जाएगा।

मानसून ने पूरे प्रदेश को किया तृप्त

इस बार मानसून ने प्रदेश में 3 महीने 28 दिन तक असर दिखाया और कई क्षेत्रों में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। गुना, मंडला, रायसेन, और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जमकर बारिश हुई, जिससे जल स्रोत भर गए और किसान संतुष्ट दिखे।शुरुआत में कम बारिश झेलने वाले इंदौर में सितंबर की तेज बारिश ने हालात बदल दिए। इंदौर और आसपास के जिलों ने अब सामान्य बारिश का लक्ष्य पूरा कर लिया है, जिससे खरीफ फसलों और जलस्तर दोनों को फायदा हुआ है।

पहाड़ों पर बर्फबारी, एमपी में मौसम खुशनुमा

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे ठंडी हवाएं मध्यप्रदेश तक पहुंच रही हैं। हवा के बदले रुख ने रातों को ठंडा बना दिया है, और आने वाले दिनों में ठंड का असर और गहराने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश में मौसम इन दिनों परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है न ज्यादा गर्मी, न ज्यादा सर्दी। हल्की बारिश और बढ़ती ठंड मिलकर त्योहारों के इस मौसम को और भी खास बना रही हैं।

Related Articles

Back to top button