
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष वायु प्रदूषण कम हुआ। राज्य के किसी भी स्थान पर वायु गुणवत्ता खराब या गंभीर श्रेणी में नहीं मिली। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक पूर्व दिवाली निगरानी की गई। दिवाली पर निगरानी के दौरान राज्य के 12 शहरों और कस्बों शिमला, परवाणू, धर्मशाला, डमटाल, सुंदरनगर, पांवटा साहिब, कालाअंब, ऊना, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ और मनाली में परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी के आंकड़े खुलासा कर रहे हैं कि हिमाचल की स्थिति संतोषजनक रही है।
परवाणू में दिवाली के दिन इस बार एयर क्वालिटी इंडेक्स 118 रहा। यह पिछले वर्ष 217 था। हालांकि धर्मशाला में इस बार यह 120 रहा, जो पिछले वर्ष 109 था। ऊना में यह 140 रहा और पिछले वर्ष यह 122 था। बद्दी में इस बार यह 167 रहा, जो पिछले वर्ष 392 था। सुंदरनगर में पिछले साल यह 104 था, जो इस बार 68 रह गया। बरोटीवाला में पिछले वर्ष यह 139 था और इस बार घटकर 94 रह गया है। नालागढ़ में 128 था और यह इस बार घटकर 79 पहुंचा है। बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. प्रवीण कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि की। पिछले वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में धर्मशाला और ऊना में वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई जबकि शिमला, परवाणू, डमटाल, सुंदरनगर, पांवटा साहिब, कालाअंब, बद्दी, बरोटीवाला, मनाली और नालागढ़ में सुधार देखा गया।