फरवरी में लगाएं ये फूल, खूबसूरती बढ़ने के साथ ही महक उठेगी आपकी बगिया

फूल-पौधों से सजा घर देखने में तो खूबसूरत लगता ही है साथ ही ये वातावरण को शुद्ध बनाते हैं और आपके मूड को भी हैप्पी रखते हैं। फरवरी का महीना कुछ खास तरह के फूलों से घर को सजाने के लिए बेस्ट होता है। इस महीने में सर्दियां धीरे-धीरे कम होने लगती है और अच्छी-खासी धूप भी निकलती लगती है। ऐसा मौसम फूलों के खिलने और पेड़-पौधों को हरा-भरा रखने के लिए परफेक्ट होता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फूलों के बारे में, जिनसे सजा सकते हैं अपनी बगिया।

कॉसमॉस
कॉसमॉस थोड़ा सेंसिटिव पौधा होता है। जो काफी हद तक गेंदे के फूल जैसा नजर आता है और गेंदे की तरह ही इसमें रंगों की भी 3 से 4 रंग वैराइटी होती है। फरवरी का महीना बेस्ट होता है इसकी रोपाई के लिए। सही देखभाल से कॉसमॉस साल भर फूल देता है।

सूरजमुखी
सूरजमुखी के फूलों से सजाना चाहती है अपनी बगिया को, तो ये एकदम बेस्ट टाइम है इसके बीजों की रोपाई के लिए। ऐसे मौसम में सूरजमुखी का पौधा आसानी से लग जाता है और तेजी से बढ़ने भी लगता है। कुछ ही वक्त बाद इसमें फूल भी आने लगते हैं।

सदाबहार
वैसे तो कहा जाता है ये पौधा कभी भी आसानी से लग जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। सही पानी, मौसम और देखभाल की कमी से ये पौधा मर भी जाता है। लाल, पिंक, सफेद जैसे और भी कई रंगों में मौजूद सदाबहार के पौधों को आप इस मौसम में लगाएं। साल भर फूलों से लदा रहेगा ये पौधा।

फूलों के लिए खाद की आवश्यकता
फूलों से भरे रहें छोटे-बढ़े पौधे इसके लिए खाद और पानी की मात्रा का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा होता है, जो कई सारे पौधों के लिए अच्छा नहीं होता, तो इसके लिए उनमें केमिकल मिले खाद का इस्तेमाल न करें। जैविक या ऑर्गेनिक खाद से पौधों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता। गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट खाद या कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल हर तरह से बेहतर होता है।

Related Articles

Back to top button