केरल के वायनाड में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें अब तक कई लोगों ने अपनी जान गवाई। तो वहीं कई अपने घरों से बेघर हो गए है। बीते एक हफ्ते से रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है।
ऐसे में अब शनिवार को सुपरस्टार मोहनलाल भी वायनाड के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते नजर आए और उन्होंने 3 करोड़ की आर्थिक मदद का भी एलान किया। वहीं अब रविवार को पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
एक्टर ने दान किए 25 लाख
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना में केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान किए है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर फैंस को इसकी जानकारी दी है और लिखा है- ”मैं वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है और मैं पुनर्वास के काम में मदद के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करके अपना योगदान देना चाहता हूं”।
मोहनलाल का पोस्ट
एक्टर ने मोहनलाल ने तत्काल राहत और पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए 3 करोड़ रुपये देने का एलान करते हुए लिखा था- ‘मेरी 122 इन्फेंट्री बटालियन, टीए मद्रास के सैनिकों और बचाव दल के साहसी प्रयासों को देखना बहुत ही भावुक करने वाला था। उनका निस्वार्थ समर्पण आशा की किरण जगाता है। हम सब मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे, स्वस्थ होंगे और और मजबूत होकर उभरेंगे।
‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे एक्टर
पुष्पा 2 इस साल 6 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ एक बार फिर रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में नजर आएंगी। वहीं, फहद फासिल विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
बीते दिनों पुष्पा 2 के सेट से क्लाइमैक्स फाइट सीन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ कलाकार और क्रू मेंबर्स सीन को शूट करते नजर आए थे। इस वीडियो के देख फैंस थोड़ा गुस्से में भी नजर आए थे।