‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट को आने में कितना समय लगेगा

‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्देशक नाग अश्विन ने बताया कि इसके दूसरे पार्ट को पहले पार्ट की तुलना में रिलीज होने में कितना समय लगेगा।

‘कल्कि 2898 एडी’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में दर्शकों को बटोर रही है। रविवार को भी फिल्म ने 1.8 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म का पहला भाग टिकट खिड़की पर धमाल मचा चुका है और अब दर्शकों की निगाहें इसके दूसरे भाग पर टिकी हुई है। हाल ही में, फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने दूसरे पार्ट को लेकर अहम जानकारी साझा की है।

निर्देशक नाग अश्विन ने हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में बताया कि उन्हें उम्मीद है कि दूसरे भाग को देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले पार्ट के मुकाबले दूसरे पार्ट को शूट करने और उसे सिनेमाघरों तक पहुंचाने में कम वक्त लगने की उम्मीद है।

जब ‘कल्कि 2898 एडी’ को शूट किया जा रहा था, तब ही इसके दूसरे भाग की भी थोड़ी बहुत शूटिंग कर ली गई थी। नाग अश्विन ने बताया कि लगभग 20 दिन की शूटिंग पहले ही कर ली गई थी। हालांकि, फिल्म को पूरा करने के लिए इसके कई पहलुओं पर काम करते-करते एक लंबा रास्ता तय किया जाना है।

‘कल्कि 2898 एडी’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 759.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं, इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 1,000 करोड़ रुपये को पार कर गई है। फिल्म ने पांचवे हफ्ते में 12.1 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हसन ने अभिनय किया है और एसएस राजामौली, दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा कैमियो करते नजर आए थे। फिल्म 27 जून, 2024 को रिलीज हुई थी।

Related Articles

Back to top button